नई दिल्ली, जून 28 -- भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हफ्ते भर के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर चक्रवाती सर्कुलेशन का प्रभाव है। इससे आसपास के क्षेत्रों में आज सुबह से ही निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और गंगीय पश्चिम बंगाल के ऊपर एक और चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है। यह धीरे-धीरे पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड की ओर बढ़ेगा। इसके कारण अगले 7 दिनों तक कोंकण, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। विशेष रूप से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 30 जून को 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने की चेतावनी है। यह भी पढ़ें- दिल्ली में अचानक बदला मौसम, कई इलाकों में तेज आंधी और बारिश, IMD का क्या अपडेट यह भी पढ़...