पीटीआई, मई 14 -- दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सार्वजनिक सुरक्षा, खासकर महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से शहर भर में 50,000 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएम रेखा गुप्ता ने अपने हालिया बजट भाषण के दौरान इस प्रस्ताव की घोषणा करते हुए कहा था कि सरकार दिल्ली एनसीआर में सुरक्षा और निगरानी में सुधार के लिए सीसीटीवी कवरेज का विस्तार करेगी। 2018 से अब तक दो चरणों में लगभग 2.8 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इस पहल को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) और मार्केट ट्रेडर एसोसिएशन के सहयोग से लागू किया गया है। मौजूदा व्यवस्था के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2,000 सीसीटीवी कैमरे हैं। विभाग का लक्ष्य प्रत्येक बाजार और आरडब्ल्यूए-प्रबंधित क्षेत्र को लगभग 30 से 40 कैमरों से कवर क...