नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- उत्तर और मध्य फिलीपीन में पिछले सप्ताह तूफान 'फेंगशेन' ने कहर बरपाया, जिसमें कम से कम छह लोगों की जान चली गई। बाढ़ और भूस्खलन के खतरे के कारण 22000 से ज्यादा लोगों को अपने घरों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि उष्णकटिबंधीय तूफान 'मेलिसा' 23 अक्टूबर (गुरुवार) को पूर्ण तूफान में बदल सकता है और फ्लोरिडा को निशाना बना सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह एक शक्तिशाली तूफान के रूप में विकसित हो सकता है।तेज हवाओं के साथ बारिश मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को कैरिबियन सागर में 'मेलिसा' ने तूफान का रूप लिया और जल्द ही उष्णकटिबंधीय तूफान में परिवर्तित हो गया। वैज्ञानिकों के अनुसार, सप्ताह के अंत तक इसकी तेज हवाएं, बाढ़ और मूसलाधार बारिश हैती और जम...