भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में शुमार तिलकामांझी चौक को जाम मुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने साझा अभियान शुरू किया है। अब तिलकामांझी गोलंबर के आसपास नो-वेंडिंग और नो-पार्किंग जोन के नियम सख्ती से लागू कर दिए गए हैं। नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए प्रशासन ने वहां साइनबोर्ड भी स्थापित कर दिए हैं, जिनमें जुर्माने की राशि का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। इस नए नियम के अनुसार यदि कोई व्यक्ति नो-वेंडिंग या नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करता है या दुकान लगाता है, तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। खास बात यह है कि बार-बार नियम तोड़ने पर यह जुर्माना बार-बार वसूला जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि कोई व्यक्ति आधिकारिक आदेश की अवहेलना करता है या सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों ...