नई दिल्ली, मार्च 24 -- भारत में नई कार खरीदना हर किसी के लिए एक सपना होता है। लोग सालों तक पैसे बचाते हैं, ताकि अपनी मनचाही कार खरीद सकें। लेकिन, कई बार डीलरशिप की लापरवाही और धोखाधड़ी ग्राहकों के लिए बड़ा सिरदर्द बन जाती है। हाल ही में कर्नाटक से एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक टाटा मोटर्स डीलरशिप ने एक ग्राहक को एक्सीडेंटल नेक्सन SUV नई कार बताकर बेच डाली। ग्राहक ने जब इस धोखाधड़ी का पता लगाया, तो वह उपभोक्ता अदालत पहुंचा, जिसने अब डीलरशिप को 18 लाख रुपये लौटाने का आदेश दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति, हुंडई, टाटा के बाद अब अप्रैल से महिंद्रा कार खरीदना भी होगा महंगाकैसे हुआ खुलासा? यह मामला बेंगलुरु का है, जहां एक डॉक्टर ने कनकपुरा स्थित Key टाटा मोटर्स (Tata Motors) डीलरशिप से टाटा नेक्सन SUV...