नई दिल्ली, फरवरी 11 -- उत्तर भारत के लोगों को भीषण ठंड से राहत मिल चुकी है। दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में अब हल्की ठंड पड़ रही है। दिनभर धूप खिले रहने से काफी हद तक राहत मिली है। सुबह, शाम और रात के वक्त अभी भी ठंड ज्यादा है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान जताया है। इसे लेकर चिंता बढ़ गई है और तापमान एक बार फिर से गिर सकता है। आईएमडी के मुताबिक, चक्रवाती सर्कुलेशन पूर्वोत्तर बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। इसके चलते अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट से लेकर तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान बर्फबारी और गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। 11 और 12 फरवरी के दौरान यहां कुछ ऐसा ही मौसम बना रहेगा। यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में कल से फिर बदलेगा मौसम, चलेगी तेज पछुआ हवा; नीचे आए...