नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- आज देशभर में बढ़ता प्रदूषण एक गंभीर संकट बनकर उभर रहा है। दिल्ली-एनसीआर में तो लोगों को सांस लेना तक मुश्किल हो गया है। प्रदूषण के कारण श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारियां, जैसे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और ब्रीदिंग प्रॉब्लम, लोगों के बीच आम हो गई हैं। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूल-कॉलेज में तो ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कह दिया गया है। लेकिन 7 साल से छोटे बच्चों के लिए प्रदूषण की समस्या गंभीर संकट बनकर उभर सकती है। बता दें, छोटे बच्चों के फेफड़े पूरी तरह विकसित नहीं हुए होते और उनकी इम्यूनिटी भी काफी कमजोर होती है। जिसी वजह से बच्चों पर प्रदूषण का ज्यादा असर होता है। अगर आप अपने बच्चे को खतरनाक AQI से बचाना चाहते हैं तो ये 5 आसान उपाय आजमा सकते हैं।जहरीली हवा से 7 साल से छोटे बच्च...