लखीमपुरखीरी, जून 30 -- गर्मी के मौसम में बिजली न कटे, इसको लेकर लोग सर्तक हो जाए। बिजली बिल का 5000 बकाया और एक बार का बिल न जमा होने पर बिजली विभाग की टीम कनेक्शन काट रही है। बिजली विभाग बकाया जमा करने को लेकर अभियान चला कर कनेक्शन काट रहा है। शहर में बिजली विभाग का 19 करोड़ रुपये पिछला बकाया है। साथ ही इस माह का दस करोड़ बिजली का बिल जमा कराने को लेकर अभियान चला रहा है। इसके लिए सुबह नौ बजे से बिजली विभाग की टीमे बकाया न जमा करने वालों का कनेक्शन काटने निकल रही है। एक दिन में करीब 250 कनेक्शनों को चेक कर रही है। इसके साथ बिजली चोरी और खराब मीटरों को भी बदला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...