नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- अगर आप भी सोचते हैं कि थोड़ा सा ही तो रास्ता है, हेलमेट पहनने की क्या जरूरत? या फिर मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने से कौन सा पहाड़ टूट जाएगा? तो ये खबर आपके लिए है। जी हां, क्योंकि दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, पुणे और कई बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस ने अब चालान काटने का तरीका पूरी तरह हाईटेक कर दिया है। अब सिर्फ सड़क पर पुलिस की मौजूदगी देखकर डरने की जरूरत नहीं, बल्कि कैमरे आपको हर मोड़ पर देख रहे हैं और SMS और WhatsApp के माध्यम से चालान आपके घर पहुंच रहा है। वहीं, चालान न भरने पर कार्रवाई के लिए पुलिस घर तक पहुंच रही है। यह भी पढ़ें- उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी दौड़ेगी ये मारुति कार, तहलका मचाने आया ऑफ-रोड वैरिएंटकैसे कट रहा है चालान? ट्रैफिक लाइट, फ्लाईओवर और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगे AI कैमरे अब आपकी हर हरकत रिकॉर्...