देहरादून, अप्रैल 30 -- देहरादून में प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि किसी प्रतिष्ठान, दुकान, होटल, रिसॉर्ट, सार्वजनिक स्थल या आवासीय परिसर में पानी जमा मिला, तो तत्काल चालान किया जाएगा। इसकी वजह देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामले हैं। डेंगू की समस्या के चलते जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने डेंगू की रोकथाम के लिए दून नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण विकास समेत तमाम विभागों को निर्देशित किया कि वे समन्वय बनाकर अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि घर-घर सर्वे, स्कूल परिसरों की नियमित सफाई के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि होटल, रिसॉर्ट, धर्मशाला में स्विमिंग पूल, कमरे में लगे रूम कूलर, सजावटी फ...