बिजनौर, फरवरी 16 -- खेतों पर गए बच्चों पर गुलदार कभी भी मौत का झपट्टा मार सकता है, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण बच्चों को मौत के करीब ले जा रहे हैं। गन्ने के खेतों में 400 से अधिक गुलदार छिपे बैठे हैं। वन विभाग के ग्रामीणों को जागरुक करने के बावजूद भी परिजन बच्चों को खेतों पर ले जा रहे हैं। पिछले दो सालों में गुलदार ने छोटे बच्चों को ही अधिक निवाला बनाया है। जिले में गुलदार का आतंक मचा हुआ है। गन्ना खत्म हो रहा है तो गुलदार सामने आने लगे हैं। पिछले दो सालों में गुलदार ने 26 लोगों को हमला कर मारा है। इसमें छोटे बच्चों की संख्या ज्यादा है। इसके बावजूद भी ग्रामीण अपने छोटे बच्चों को जंगल ले जाने से नहीं कतरा रहे हैं। हालात ऐसे है कि वन विभाग के अफसर खेतों में ही ऐसे परिजनों को बच्चों को खेतों पर न लाने के लिए जागरुक कर रहे हैं। नहटौर के एक गांव...