नई दिल्ली, जुलाई 13 -- देश में मॉनसून का दौर जारी है। हरियाणा और मध्य प्रदेश में निचले व मध्यम क्षोभमंडल स्तरों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इसके अलावा, उत्तर हरियाणा से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ मौजूद है। इसके चलते विभिन्न हिस्सों में अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बरसात, गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 13 से 19 जुलाई के बीच भारी बारिश होगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी भारी बारिश का अनुमान है। यह भी पढ़ें- बिहार में लोग झेल रहे गर्मी का सितम, कहां होगी हल्की बारिश; आगे कैसा रहेगा मौसम यह भी पढ़ें- दिल्ली में पूरा हफ्ता रहेगा कूल-कूल? बारिश को ...