नई दिल्ली, मई 31 -- देशभर में कोराना से संक्रमित मामलों में तेजी देखी जा रही है। शनिवार सुबह तक कोराना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3395 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में इसके संक्रमण से 4 मरीजों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 3395 सक्रिय मामले है। अभी तक 1435 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और 1 जनवरी से अब तक 26 लोगों की मौत हुई है। यह भी पढ़ें- देश को गुमराह किया, कारगिल समिति जैसा कदम उठाए सरकार;CSD के 'खुलासे' पर कांग्रेस यह भी पढ़ें- इन मेड इन इंडिया हथियारों से पस्त होंगे दुश्मन, सेना के ट्रायल से कांपेगा पाक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 685 सक्रिय मामले सामने आए हैं और 265 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। इस अवधि के दौरान 4 लोगों की जान भी चल...