फरीदाबाद, अक्टूबर 30 -- फरीदाबाद। साइबर ठग इन दिनों पेयजल बिल, बिजली बिल और गैस बिल बकाया बताकर कनेक्शन काटने का डर दिखाकर ठगी की वारदातें कर रहे हैं। यदि आपके पास भी कोई फोन कर कनेक्शन काटने की धमकी दे तो तुरंत सावधान हो जाएं। ज्यादा बात करने के बजाय बेहतर होगा कि उसका फोन काट दें, अन्यथा ठग आपका बैंक खाता खाली कर देगा। साइबर ठग अपपने आपको नगर निगम, बिजली निगम या अडानी गैस का कर्मचारी बताकर बकाया बिल होने की कहकर तुरंत कनेक्शन काटने की धमकी देते हैं। फिर मामूली बिल बताकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर तुरंत जमा करने के लिए राजी करते हैं। वे कनेक्शन न काटने के लिए 10, 13 और 15 रुपये जमा करने की कहते हैं। मामूली रकम सुनकर कनेक्शन धारक भी बिल भरने के लिए तैयार हो जाते हैं। इसके बाद साइबर ठग व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजते हैं। इस लिंक पर क्लिक करत...