डॉ. महकार सिंह, अक्टूबर 13 -- खाद्य सुरक्षा विभाग गाजियाबाद में मिलावटखोरी रोकने व मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। विभाग ने सोमवार को जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान विभाग ने 240 किलोग्राम मिलावटी पनीर को व 110 किलोग्राम मिलावटी खोए से बनी बर्फी को गुणवत्ता खराब के चलते नष्ट कराया। जिला अभिहित अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि सोमवार को मथुरा से आ रहे माल वाहक वाहन की तुराबनगर स्थित सब्जी मंडी के पास चेकिंग की तो वाहन से 249 किलोग्राम खराब गुणवत्ता वाला पनीर मिला। अधिकारियों ने तीन नमूने लेकर इसे नष्ट कराया। वहीं विभाग की टीम नेंं कड़कड़ मॉडल स्थित अग्रवाल स्वीट्स के कारखाने पर छापेमारी कर दूषित अवस्था में 110 किलोग्राम खोए की बर्फी पाए जाने पर उसको नष्ट कराकर प्रतिष्ठान से दो नमू...