नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के असर से खुद को सुरक्षित रखने के लिए आज घर में एयर प्यूरीफायर लगाना एक बड़ी जरूरत बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं अच्छी सेहत के लिए सिर्फ इसे चालू करके छोड़ देना ही काफी नहीं होता है। दरअसल, हम अनजाने में एयर प्यूरीफायर से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो फायदे की जगह सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं। कई पल्मोनोलॉजिस्ट पहले भी एयर प्यूरीफायर को लेकर यह चेतावनी दे चुके हैं कि इनका गलत इस्तेमाल करने से फेफड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। तो आइए जानते हैं एयर प्यूरीफायर से जुड़ी कौन सी वो 7 गलतियां हैं, जो आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकती हैं।क्या होता है एयर प्यूरीफायर ? एयर प्यूरीफायर एक ऐसा उपकरण है जो धूल, परागकण, पालतू जानवरों के बाल, धुआं और फफूंद जैसे प्रदूषकों को छानकर घर...