सिमडेगा, दिसम्बर 4 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। दिसंबर माह आते ही जिले में सड़क दुर्घटना बढ़ जाती है। सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण लापरवाही से वाहन चलाना एवं नशापान है। हालांकि जिले के एनएच 143 में जलेबी मोड़, गहरा नाला, केरिया घाटी, अर्जुन ढोड़ा आदि प्रमुख स्‍थान है जहां चालकों की थोड़ी सी भी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बनती है। इन स्‍थानों में से किसी न किसी एक स्‍थानों में लगभग हर दिन ही इक्‍के दुक्‍के वाहन दुर्घटनाग्रस्‍त का शिकार होते हैं। सबसे दुखद पहलु यह है कि इनमें से कई स्‍थानों में तो चेतावनी बोर्ड भी नजर नहीं आता है। कहीं कहीं पर सड़क तिरछा है संबंधी बोर्ड लगा हुआ है। पर यह दुर्घटना रोकने में कारगर साबित नहीं हो पाई है। वहीं कोलेबिरा-मनोहरपुर स्‍टेट हाईवे में डुंगडुंग मोड़ सड़क दुर्घटना के लिहाज से सबसे खत‍रनाक है। यहां आए दिन लोग...