नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- मॉनसून सक्रिय है और देश के कई हिस्सों में खूब बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में है। इसके कारण देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश के ऊपर बना निम्न दबाव क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा है। यह 7 सितंबर तक राजस्थान और गुजरात में डिप्रेशन में बदल सकता है। इन मौसमी प्रणालियों के प्रभाव से रविवार तक गुजरात क्षेत्र में अत्यधिक भारी बारिश होगी। पूर्वी राजस्थान में 6-7 सितंबर को भी अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। अगले सात दिनों तक इस क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली की संभावना है। यह भी पढ़ें- झारखंड में होगी बारिश या निकलेगी धूप, मौसम विभाग ने दिया अपडेट दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई ...