देहरादून। हिन्दुस्तान, जून 3 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में सड़कों के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने सोमवार को कैंट रोड स्थित अपने आवास से सभी डीएम के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान इस संबंध में निर्देश दिए। सीएम ने राज्य में बाहरी लोगों की वेरिफिकेशन का अभियान तेज करते हुए उसे और प्रभावी बनाने, मॉनसून को लेकर पूरी तैयारियां रखने समेत कई मामलों के संबंध में निर्देश दिए। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता जरूरी : सीएम धामी ने बैठक में कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। इसके लिए सरकारी दफ्तरों में 1064 हेल्पलाइन की स्पष्ट जानकारी देने वाले बोर्ड और बैनर लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि विकसित उत्तराखंड बनाने को समाज के अंतिम छोर के लोगों को मुख्य...