देहरादून, जुलाई 7 -- उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। आने वाले दिनों में देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इस बीच भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने आठ जुलाई को भारी बारिश के चलते चार जिलों में भूस्खलन की चेतावनी जारी की है। इस संबंध में टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के जिलाधिकारी को अलर्ट जारी कर विभिन्न स्तरों पर सावधानी बरतने का कहा गया है। जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को जारी अलर्ट में 7 और 8 जुलाई को चमोली, रुद्रप्रयाग, उखीमठ, घनसाली, नरेंद्र नगर, धनोल्टी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ सहित कई इलाकों में लैंडस्लाइड की चेतावनी दी गई है। इस बीच उत्तराखंड में देहरादून समेत चार जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश भर में भ...