देहरादून, अगस्त 5 -- उत्तरखंड में एकबार फिर भारी बारिश का तांडव दिखा है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से खीर गंगा नदी में अचानक सैलाब आ गया। इस सैलाब ने धराली गांव को अपनी चपेट में ले लिया। सैलाब में कई मकान, होटल और स्टे होम्स बह गए। इस जल प्रलय में कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लापता बताए जाते हैं। इस बीच मौसम विभाग ने सूबे के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में कुछ स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का रेड...