नई दिल्ली, जुलाई 17 -- ITR 2025: अभी कुछ दिन पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देशभर में एक व्यापक अभियान चलाया, जिसमें करीब Rs.1,600 करोड़ से अधिक की फर्जी डिडक्शन का पता चला। अब तक हजारों टैक्सपेयर्स ने खुद ही अपनी रिटर्न सुधार ली है, लेकिन जिन लोगों ने नहीं सुधारा, उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई तो पिछले आईटीआर में फर्जी डिडक्शन की वजह से हुई। दरअसल विभाग ने एआई (AI) और डेटा एनालिटिक्स की मदद से संदिग्ध पैटर्न को चिन्हित कर कार्रवाई की। इस बार ऐसा क्या करें कि इस तरह कि नौबत न आए और आपको किसी भी तरह के नोटिस या छापामारी का सामना न करना पड़े? इसके लिए सीए अजय बगड़िया, सीए संतोष मिश्रा और सीए अभिनंदन पांडेय ने कुछ टिप्स बताए हैं...पुराना टैक्स सिस्टम? ज्यादा अलर्ट अगर आप पुराने सिस्टम (बिना नए टैक्स छूट वाले) में रिटर्न भर ...