नई दिल्ली, मार्च 18 -- बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) ने अमेरिका में रिकॉल जारी किया है। कंपनी ने मोटरसाइकिलों के तीन अलग-अलग मॉडलों के लिए रिकॉल जारी किया है। फ्रंट सस्पेंशन स्ट्रट में खराबी आने के कारण मोटरसाइकिलों को वापस बुलाया जा रहा है। जर्मन प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता ने कहा है कि यह समस्या संभवतः कंट्रोल खोने और दुर्घटना का कारण बन सकती है। इस रिकॉल कैंपेन के कारण प्रभावित मोटरसाइकिलों में 2024 BMW R 1250 RT, BMW K 1600 GT और BMW K 1600 GTL शामिल है। यह भी पढ़ें- धड़ाम से गिरी इस इलेक्ट्रिक कार की बिक्री, पिछले महीने मिले सिर्फ 83 ग्राहक रिकॉल डॉक्यूमेंट्स में BMW मोटरराड ने कहा है कि यह रिकॉल प्रभावित मोटरसाइकिलों के इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट से संबंधित है। कंपनी का कहना है कि सस्पेंशन स्ट्रट्स के डैम्पर में वाल्व को...