नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- इटैलियन सुपरबाइक ब्रांड डुकाटी (Ducati) ने अपनी दो पॉपुलर बाइक्स Panigale V2 और Streetfighter V2 को लेकर बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने इन दोनों मॉडलों के कुछ यूनिट्स को ABS से जुड़ी तकनीकी गड़बड़ी के चलते रिकॉल करने का फैसला लिया है। यह रिकॉल 2025 और 2026 मॉडल ईयर की चुनिंदा बाइक्स पर लागू होगा। डुकाटी (Ducati) की रिकॉल रिपोर्ट के मुताबिक, असेंबली के दौरान सप्लायर की गलती से ABS सिस्टम के दो फ्यूज आपस में बदल गए हो सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- फ्रोंक्स-बलेनो की तरह सुपरहिट हुईं ये 2 SUVs, मार्केट में इन 4 कारों का हल्लाबोलABS पंप के लिए 25A फ्यूज जानकारी के मुताबिक पॉपुलर बाइक्स Panigale V2 और Streetfighter V2 के ABS कंट्रोल यूनिट में 10A फ्यूज है। इन दोनों फ्यूज और उनके होल्डर ग...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.