कार्यालय संवाददाता, अक्टूबर 1 -- यदि आप दो पहिया वाहन चलाते हों तो हेलमेट लगाने से कभी न चूकिएगा। हेलमेट न लगाने के चलते यूपी में हर महीने हजारों चालान किए जा रहे हैं। वेस्ट यूपी के मेरठ में तो हर महीने पिछले महीने के मुकाबले चालान की संख्या बढ़ जाती है। इसके बाद भी दोपहिया वाहन चालक हेलमेट को आदत बदलने को तैयार नहीं हैं। पुलिस ने भी ठान लिया है कि जब तक हेलमेट को लोग अपनी आदत में शामिल नहीं करेंगे तब तक चालान होते रहेंगे। हजारों वाहन चालक ऐसे हैं जिनका नियमों का पालन न करने पर बार-बार चालान किया जा रहा है। ऐसे 40 हजार वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे चालकों की सूची तैयार की गई है, जिसके पांच से ज्यादा बार चालान होने के बाद भी यातायात नियमों का पालन नहीं करते है। ऐसे वाहनों चालकों क...