नई दिल्ली, जनवरी 6 -- कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे और शीतलहर की मार मंगलवार को भी पड़ेगी। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के तमाम हिस्सों में आज सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में दृश्यता 200 मीटर से कम रहने की संभावना है। हाल के दिनों में गोरखपुर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों में शून्य दृश्यता दर्ज की गई, जिससे उड़ानें रद्द हुईं और राजमार्गों पर यातायात बाधित हुआ। यह भी पढ़ें- सावधान! आज और कल हाड़ कंपाने वाली ठंड, घने कोहरे का भी प्रकोप; IMD का अलर्ट पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ऊपरी कोहरा साफ होने से दिन में धूप निकली, लेकिन रात में तापमान 2-3 डिग्री गिरने से मंगलवार सुबह फिर घना कोहरा छा सकता ...