नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- मॉनसून के असर से देश के कई हिस्से बारिश की चपेट में हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण में है, जिसके चलते कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। गहरा निम्न दबाव पूर्वी पाकिस्तान और राजस्थान में बना रहेगा, जिसके बाद यह पश्चिम की ओर बढ़ेगा। इसके बाद धीरे-धीरे कमजोर होकर निम्न दबाव में बदल जाएगा। 9 सितंबर को सौराष्ट्र और कच्छ में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में 14 सितंबर तक और विदर्भ में 11-13 सितंबर को बदरा खूब बरसेंगे। छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 9 से 14 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश होगी। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 10 सितंबर और ओडिशा में 11 और 12 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। यह भी ...