नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- आज डिजिटल वर्ल्ड में जितनी तेजी से ऐप्स बढ़ रही हैं, उतनी ही तेजी से फ्रॉड ऐप्स का सितम भी देखने को मिलता है। हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें Google Play Store पर एक ऐसा ऐप पाया गया है Call History नाम से। यह ऐप खुद को भारत सरकार की ऐप की तरह प्रपोज़ करता था और यूजर्स को यह भरोसा दिलाता था कि वह "किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री" दिखा सकता है। इतना ही नहीं, इस ऐप को लगभग 1 लाख लोगों ने डाउनलोड किया और इसे 4.6 स्टार से ऊपर की रेटिंग मिली। लेकिन असल में यह ऐप था ठगी करने वाला। यह सब्सक्रिप्शन प्लान्स बेच रहा था (Rs. 274, Rs. 382, Rs. 462 जैसे) और यूजर की पर्सनल डिटेल्स जानकारी, कॉल-लॉग्स, संभवतः बैंक/UPI लिंक भी चुरा सकता था। Google ने इस ऐप को अब हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन यह पहचान है कि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.