जयपुर, मई 23 -- राजस्थान में बढ़ती गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग ने आम लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है। इसमें गर्मी से बचाव के उपायों और सावधानियों की विस्तृत जानकारी दी गई है। विभाग की ओर से यह एडवाइजरी अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने जारी की, जिसमें हीट वेव यानी ताप लहर और अत्यधिक गर्मी के खतरों से लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। राजेश मेवाड़ा ने बताया कि यह एडवाइजरी विशेष रूप से उन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है जब तापमान तेजी से बढ़ता है और हीट स्ट्रोक या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे मौसम में सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।क्या करें - गर्मी से बचाव के उपाय एडवाइजरी में नागरिकों से अपील की गई है कि वे स्था...