नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- भारतीय सेना को अमेरिका से तीन और AH-64E अपाचे हमलावर हेलीकॉप्टरों का अंतिम जत्था मिल चुका है। इसके साथ ही राजस्थान के जोधपुर स्थित 451 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन में छह हेलीकॉप्टरों का बेड़ा पूरा हो गया। मंगलवार को तीनों अपाचे हमलावर हेलीकॉप्टर राजधानी नई दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे पर उतरे। अमेरिका ने यह आपूर्ति ऐसे वक्त में की है, जब टैरिफ के मुद्दे पर दोनों देशों के बीच तनातनी जारी है। सभी छह उन्नत हमलावर हेलीकॉप्टर जोधपुर में तैनात किए जाएंगे, जिससे पाकिस्तान सीमा पर सेना की मारक क्षमता मजबूत होगी। ये आधुनिक हेलीकॉप्टर हेलफायर मिसाइलों से लैस हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिमी सीमा की रक्षा को ये हेलीकॉप्टर और मजबूत करेंगे। ये दुनिया के सबसे आधुनिक अटैक हेलीकॉप्टर हैं, जिन्हें 'हवा में उड़ता हुआ टै...