पटना, दिसम्बर 27 -- लोगों को ठगी का शिकार करने के लिए साइबर अपराधी तरह तरह के हथकंड़े अपना रहे हैं। साइबर पुलिस को आशंका है कि इस बार पहली जनवरी को लोगों के मोबाइल पर तरह तरह की डिजाइन वाले हैप्पी न्यू ईयर का संदेश भेजकर साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर सकते हैं, क्योंकि पिछले साल कुछ लोगों को ऐसा ही निशाना बनाए थे। इसलिए साइबर पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इससे बचने के लिए जागरूक कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि आपके मोबाइल पर किसी प्रकार का लिंक आता है तो आप कभी भी उसे क्लिक या डाउनलोड नहीं करें। न्यू ईयर को लेकर कई साइबर अपराधी सक्रिय हैं। पुलिस की मानें तो साइबर अपराधी तरह तरह की डिजाइन के हैप्पी न्यू ईयर का संदेश बना सकते हैं जो खासकर युवाओं और बच्चों को अधिक पसंद आएगा। ऐसे में बच्चे या युवा उसे डाउनलोड कर सकते है...