बस्ती, नवम्बर 24 -- बस्ती। शहरी क्षेत्र में टप्पेबाजों का गिरोह सक्रिय हो गया है। तबाड़तोड़ दो घटनाओं को अंजाम देकर इस गिरोह ने अपने मंसूबों को साफ कर दिया है। बड़ी चालाकी से टप्पेबाज बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। इन्हें अपनी बातों में उलझाकर अपने वश में करने के साथ ही कुछ सुंघा देते हैं और फिर इनके जेवरात लेकर रफू-चक्कर हो जाते हैं। शहर में दो घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। अस्पताल, कचहरी, बस स्टेशन समेत अन्य स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से इन शातिरों का सुराग लगाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। टप्पेबाज ने शहर कोतवाली क्षेत्र में जिला महिला अस्पताल के पास शुक्रवार को एक मरीज को देखने आई महिला को शिकार बनाया था। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के लोहटी निवासी वीराना देवी जिला महिला...