उन्नाव, अप्रैल 18 -- उन्नाव,संवाददाता। जंक और प्रोसेस्ड फूड जैसी अनहेल्दी डाइट और शराब के सेवन के चलते लिवर की कार्यक्षमता प्रभावित होती है। इसका सेवन करने वाले अधिकांश युवा पेट संबंधी बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। लिवर की बढ़ती बीमारियों के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल 19 अप्रैल को विश्व लिवर दिवस मनाया जाता है। लिवर हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। यह न सिर्फ फैट को ब्रेक डाउन करने में मदद करता है, साथ ही रक्त से हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालकर शरीर को स्वस्थ्य रखता है। वहीं बीते पांच सालों में कम उम्र के लोगों को लिवर की गंभीर बीमारियों के मामले तेजी से बढ़े हैं। 30 साल से कम उम्र के युवा फैटी लिवर, लिवर सिरिसोसि जैसी गंभीर मामलों की चपेट में आ रहे हैं। जिला अस्पताल की बात करें तो यहां लिवर संबंधी बीमारियों से पीड़ित...