मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- मुरादाबाद। सोशल मीडिया पर मतदाताओं को नाम बढ़वाने के लिए एक फर्जी प्रारूप चल रहा है। उसी प्रारूप पर कई मतदाता नाम बढ़वाने का आवेदन कर रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में ऐसे आवेदन प्रतिदिन आ रहे हैं। अफसरों ने ऐसे प्रारूप को फर्जी बताते हुए कहा है कि फार्म छह के अलावा नया आवेदन करने का कोई प्रारूप नहीं है। मतदाताओं को यह समझने की जरूरत है कि वर्तमान में सिर्फ मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण किया जा रहा है। पिछली 28 अक्टूबर को वोटर लिस्ट फ्रीज कर दी गई है और अब फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन फरवरी में होने के बाद ही नए नाम बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने कहा कि सोशल मीडिया से प्रारूप डाउनलोड कर कोई फार्म स्वीकार नहीं होगा। मतदाता भ्रमि...