प्रयागराज, अप्रैल 16 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षा के परिणाम से पहले साइबर शातिर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को ठगने में लगे हैं। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को फोन कर बोर्ड परीक्षा में अंक बढ़ाने का लालच देकर रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को चेताया है कि साइबर ठगों के इस प्रकार के फोन कॉल का किसी सूरत में संज्ञान न लें और प्रलोभन में न आएं। ऐसे फोन कॉल आने पर उसकी सूचना तत्काल अपने जिले के डीआईओएस को दें। पिछले कई साल से इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है। पिछले साल भी 20 अप्रैल को 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले शातिरों ने परीक्षार्थियों को फोन करके ठगने की कोशिश की थी। यही नहीं परिणाम घोषित होने...