बदायूं, जनवरी 3 -- बदायूं। जब्त वाहन और उसमें लगा सामान माल मुकदमाती होता है। यह सब जानते हैं, इसके बाद भी थाने के बाहर खड़े हादसे में पड़े गये ट्रक में लदे गन्ना के पुरा ग्रामीण लूट ले गये। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। अपने ही माल मुकदमाती की सुरक्षा न कर पाने पर उसावां पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गये। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस लीपापोती में जुट गई है। तीन दिन पहले बुधवार की शाम उसावां में एमएफ हाईवे पर मंगलबाजार में बाइक सवार मजदूर को बदायूं से शाजहांपुर जिले क कलान की ओर जा रहे गन्ना लदे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक सवार मजदूर नन्हे पुत्र लटूरी 40 निवासी करौरी सैदपुर की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार मजदूर नन्हे बाजार से सामान लेकर वापस गांव जाने को निकला था। घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग ...