एटा, अगस्त 29 -- युवाओं में तेज म्युजिक सुनने की आदत से कम सुनने की बीमारी बढ़ रही है। ईयर बड्स लगाकर तेज म्यूजिक सुनने से कान की नसें कमजोर हो जाती हैं। इससे धीरे-धीरे युवाओं को कम सुनायी देने लगता है। यदि समय रहते इस आदत से परहेज नहीं किया। उस स्थिति में युवा बेहरे भी हो सकते हैं। युवाओं को तेज आवाज में म्यूजिक सुनने से बचना होगा। मेडिकल कॉलेज में ईएनटी विभागाध्यक्ष डा. आशीष शर्मा ने हर वर्ग के लोगों को म्यूजिक सुनना अच्छा लगता है। आजकल युवाओं में ईयर बड्स लगाकर तेज म्यूजिक सुनने का चलन बढ़ा है। इससे युवाओं में कम सुनने की बीमारी बढ़ने लगी है। तेज आवाज में ईयर बड्स लगाकर म्यूजिक सुनने से कान की नसें कमजोर हो जाती है और कम सुनायी देने लगता है। इसकी शुरूआत में ही चिकित्सक से परामर्श से उपचार कराएं। साथ ही तेज आवाज में म्यूजिक सुनने से बचे...