बस्ती, मई 19 -- बस्ती, निज संवाददाता। हाईटेक होते समाज में मोबाइल हर व्यक्ति की आवश्कता बनती जा रही है। की-पैड की जगह स्मार्ट फोन ने ले ली है। फोन में ही बैंक यानी यूपीआई (ऑनलाइन पेमेंट) एप की सुविधा ने तो जेब में कैश रखने की आवश्कता घटा दी है। इन सबके बीच ऑनलाइन फ्राड की घटनाएं बढ़ी है। जिले में साइबर अपराध का एक नया ट्रेंड अब देखने को मिल रहा है। बीते दस दिनों के भीतर तीन ऐसे मामलों में केस दर्ज हुआ है, जिनमें मोबाइल गुम होने के बाद संबंधित लोगों का बैंक खाता ही खाली हो गया। मतलब नया सिम मिलने से ही बैंक एकाउंट का बैलेंस जीरो हो चुका था। साइबर क्राइम थाना में दो और लालगंज थाने में इस तरह का एक मुकदमा दर्ज हुआ है। इन तीनों घटनाओं में एक समानता है। बाजार या किसी काम से निकले मोबाइल धारक का मोबाइल कहीं गुम हो गया। उन्हें लगा कि मोबाइल सब्ज...