अलीगढ़, मार्च 12 -- - जिलास्तरीय अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात रहेगा अतिरिक्त स्टाफ अलीगढ़। होली के रंगों से एलर्जी, आंखों में जलन, स्किन रिएक्शन जैसी परेशानियां होती हैं। दुर्घटनाएं और नशा जनित समस्याएं भी सामने आती हैं। इन संभावनाओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। जिलास्तरीय अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं सुचारु रहेंगी। ताकि, किसी भी आपात स्थिति में पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सके। दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में 14 मार्च को डॉक्टरों के अलावा अतिरिक्त पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी इमरजेंसी वार्ड में लगाई गई है। सीएमएस डॉ. एमके माथुर ने बताया कि स्टाफ को निर्देश दिए जा चुके हैं। मलखान सिंह जिला अस्पताल और गांधी आई अस्पताल में भी इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चालू रहेंगी। सभी चिकित्सकों, नर्सिंग ...