चंदौली, जून 6 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस मनाया गया। इस दौरान डीआरएम उदय सिंह मीना के निर्देश पर रेलवे क्रासिंग पर अ ावागमन करने वालों को जागरूक किया गया। बताया गया कि रेलवे की गाइड लाइन के अनुसार ही रेलवे क्रासिंग से आवागमन करें। ताकि यात्रा के दौरान सुरक्षित रहे। वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी संतोष कुमार के अगुवाई में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस पर जागरूकता अभियान के तहत विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पीडीडीयू जंक्शन के यात्री हाल में रेलवे सुरक्षा बल की ओर से संरक्षा संबंधित नुक्कड़ नाटक "जान है तो जहान हैं" का आयोजन किया गया। इसके अलावा गया-पीडीडीयू, सासाराम-आरा, सोननगर-बरवाडीह, डेहरीऑन सोन- गया सेक्शन में 65 समपार फाटक से आवागमन करने...