औरंगाबाद, अगस्त 26 -- बरसात के मौसम में कुटुंबा प्रखंड से होकर गुजरने वाली बतरे और बटाने नदियों के साथ-साथ उत्तर कोयल मुख्य नहर और इसकी वितरणियों में इन दिनों पानी का बहाव तेज है। तालाब भी लबालब हैं। इन जल स्रोतों के किनारे बसे ग्रामीण इलाकों में बच्चों के खेलने और टहलने की आदत जानलेवा साबित हो रही है। हाल में हुई घटनाओं ने मासूमों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव में बतरे नदी के किनारे खेलने गए पांच वर्षीय बालवीर की डूबकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बालवीर अपनी बहन के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह हाथ धोने नदी में गया, लेकिन पैर फिसलने से गहरे पानी में बह गया। ग्रामीणों और गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद किया। बालवीर अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। इससे पहले शनिवार को कु...