रिषिकेष, मई 31 -- परमार्थ निकेतन में सेफर इंटरनेट इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें तीर्थ यात्रियों, आम नागरिकों, साधु-संतों, युवाओं और आश्रम प्रबंधन को ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। शनिवार को परमार्थ निकेतन में आयोजित साइबर जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर के निदेशक निशांत कुमार और परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, कथा वाचक संत मुरलीधर ने संयुक्त रूप से किया। निशांत कुमार ने कहा कि धार्मिक आस्थाओं, तीर्थ स्थलों और ट्रस्टों को निशाना बनाकर साइबर अपराधी झूठे दावे, लिंक, वेबसाइट, क्यूआर कोड और डिजिटल पेमेंट फ्रॉड के माध्यम से धोखा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सावधानी, सतर्कता और स...