बुलंदशहर, नवम्बर 22 -- यातायात माह के अंतर्गत इवेंट जर्नलिज्म के सहयोग से आयोजित चलना संभल-संभल के जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डीपीएस के ऑडिटोरियम में उपस्थित सैकड़ों छात्र-छात्राओं से एसएसपी ने कहा कि यातायात नियम किसी और के लिए नहीं, बल्कि हमारी अपनी सुरक्षा के लिए बने हैं। एसएसपी ने विशेष रूप से युवाओं में बढ़ रहे स्टंटबाजी के क्रेज और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग पर चिंता जताई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क पर अनुशासन और सावधानी ही दुर्घटनाओं को रोक सकती है। उन्होंने सभी से दोपहिया वाहन चलाते समय अच्छी गुणवत्ता का हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का आह्वान किया। इस जागरूकता अभियान में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी हिस्सेदा...