गढ़वा, फरवरी 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार और झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बाबू दिनेश सिंह यूनिवर्सिटी के सभागार में 90 दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पीडीजे सह डीएलएस अध्यक्ष नलिन कुमार और विशिष्ट अतिथि जिला व अपर सत्र न्यायाधीश पोक्सो दिनेश कुमार, डीएलएसए सचिव रवि चौधरी के अलावा अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे। मौके पर पीडीजे ने संविधान के निर्माण ओर संविधान में दिए गए धाराओं की जानकारी दी। साथ ही साइबर क्राइम से संबंधित होने वाले धोखाधड़ी से बचने और धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों को कानून के तहत उसके निवारण की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सावधानी अपनाकर साइबर क्राइम जै...