बिहारशरीफ, अक्टूबर 27 -- सावधानी : कार्बाइड गन पटाखे के शिकार हुए 70 लोग, 10 की गयी रोशनी माता-पिता के सामने ही बच्चे फोड़ें पटाखे नेत्र रोग विशेषज्ञों ने प्रेस वार्ता कर दी चेतावनी लोगों से छठ घाटों पर पटाखे नहीं छोड़ने की अपील फोटो : आईएमए : आईएमए हॉल में रविवार को प्रेस वार्ता में कार्बाइड पटाखे से होने वाले नुकसान की जानकारी देते नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। इस साल जिला में अब तक 70 लोग कार्बाइड पटाखे के शिकार हुए हैं। इनमें से 10 लोगों की रौशनी चली गयी है। इसलिए माता पिता के सामने ही बच्चे पटाखे फोडें। बड़ों को भी इस पर नजर रखनी चाहिए। बिहारशरीफ आईएमए हॉल में रविवार को प्रेस वार्ता में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद कुमार सिन्हा ने कार्बाइड पटाखे से होने वाले नुकसान व इसके बचाव की जानकारी द...