बिजनौर, जनवरी 1 -- घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के चलते सड़क हादसों की आशंका बढ़ गई है। दृश्यता कम होने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने एहतियाती कदम तेज कर दिए हैं। जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि कोहरे के दौरान वाहन चालकों को मार्ग स्पष्ट रूप से दिखाई दे सके और दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके। यातायात पुलिस ने कोहरे के दौरान हादसों को रोकने के लिए अलर्ट मोड पर आ गई है। जिसके लिए यातायात पुलिस ने रात्रि में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। सुबह और देर रात के समय प्रमुख मार्गों पर पुलिस टीमें तैनात की जा रही हैं। ओवरस्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाने और बिना लाइट के वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। -- 120 किलोमीटर सड़क पर रिफ्लेक्टर टेप यातायात पुलिस ने जिले के राष्ट्रीय राजमार...