कन्नौज, नवम्बर 14 -- - संयुक्त जिला चिकित्सालय में विश्व मधुमेह दिवस पर गोष्ठी, बढ़ते रोगियों पर चिंताफोटो 30 - गोष्ठी को संबोधित करते सीएमएस डॉ. शक्ति बसु कन्नौज, संवाददाता। जिला अस्पताल में विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर एक जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में मधुमेह के कारण, लक्षण और बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। चिकित्सकों ने बताया कि मधुमेह ऐसी स्थिति है, जिसमें अग्न्याशय पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बनाता या शरीर इंसुलिन का सही उपयोग नहीं कर पाता, जिससे रक्त में ग्लूकोज का स्तर बढ़ जाता है। अब हर उम्र के लोग, यहां तक कि छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि मधुमेह का स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन सावधानी, आहार नियंत्रण और नियमित व्यायाम से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। सीएमए...