नई दिल्ली, जुलाई 26 -- अगर आप ChatGPT पर अपने दिल की बात करते हैं, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि आपके सीक्रेट सुरक्षित नहीं है। इस बार में खुद कंपनी के सीईओ ने चेतावनी दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में स्वीकार किया है कि फिलहाल, AI चैट में डॉक्टर, वकील या थेरेपिस्ट से बातचीत जितनी गोपनीयता नहीं है। कॉमेडियन थियो वॉन के पॉडकास्ट "दिस पास्ट वीकेंड" में ऑल्टमैन ने खुलासा किया कि जब यूजर्स के साथ गहरी निजी बातचीत की बात आती है, तो AI इंडस्ट्री अभी तक इस मामले में पूरी तरह से सक्रिय नहीं है। और अगर ये चैट अदालत में पहुंचती हैं, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।लोग चैटजीपीटी से अपने सीक्रेट शेयर करते हैं ऑल्टमैन ने स्वीकार किया, "लोग चैटजीपीटी से अपने जीवन की सबसे निजी बातें शेयर करते हैं। लोग, खासकर युवा, इसका ...