नई दिल्ली, जून 13 -- अगर आप हर काम को झटपट करने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए। चैटजीपीटी पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। हो सकता है कि आपको चैटजीपीटी जैसे चैटबॉट्स मददगार और विश्वसनीय असिस्टेंट लगते हो, लेकिन एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि कुछ बातें चैटजीटीपी को न बताना ही अच्छा है। खासकर सेंसिटिव इंफॉर्मेशन जैसे- बैंकिंग डिटेल, पासवर्ड, हेल्थ एडवाइस वगैराह। यहां हम आपको 5 ऐसी चीजें बता रहे हैं, जिन्हें ChatGPT या फिर दूसरे एआई चैटबॉट्स के साथ गलती से भी शेयर नहीं करना है।1. पर्सनल इंफॉर्मेशन कभी भी अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन एआई चैटबॉट्स के साथ शेयर न करें, जैसे कि आपका नाम, पता, फोन नंबर या ईमेल एड्रेस। इस इंफॉर्मेशन का इस्तेमाल आपकी पहचान करने और आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए किया...