बुलंदशहर, जनवरी 1 -- परिषदीय स्कूलों में तैनात महिला शिक्षिकाओं के पास जालसाज फोन कर उन्हें बर्खास्तगी का डर दिखाकर रात्रि में फोन कर रहे हैं। जालसाज स्वयं को बीएसए व बेसिक शिक्षा निदेशक का पीआरओ बता रहे हैं और शिक्षिकाओं को स्कूल न जाने, अवकाश पर रहने और स्कूलों भ्रष्टाचार करने के मामले बताते हुए उन पर कार्रवाई कराने की बबात कह रहे हैं। सिकंदराबाद की कई महिलाओं के पास जालसाजों के फोन पहुंचे हैं। जालसाजों ने शिक्षिकाओं को सीधा ग्राम प्रधान द्वारा शिकायत करने की बात बताई है। बीएसए ने पूरे मामले में एसएसपी को एफआईआर के लिए पत्र लिखा है। जिले की महिला शिक्षिकाओं को निशाना बनाकर एक शातिर गिरोह सक्रिय हो गया है। यह गिरोह न केवल खुद को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बता रहा है, बल्कि शासन स्तर का रसूख दिखाकर महिला शिक्षकों को बर्खास्तगी और जांच का ड...